NaradSandesh।।फरीदाबाद,09नवंबर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित हुए तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 फरीदाबाद की छात्राओं ने दो गोल्ड, एक कांस्य व एक रजत पदक सहित चार पदक जीते। महाविद्यालय पहुंचने पर सभी विजेता छात्राओं को प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों ने शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य डा.नरेंद्र ने बताया कि पहली बार अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में महाविद्यालय ने चार पदक जीते हैं, इसके लिए प्रतिभागी एवं उनके मेंटर बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता ने कथक में गोल्ड मैडल जीतकर अंतर विश्वविद्यालय कथक नृत्य के लिए क्वालीफाई किया। वहीं बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अन्नू ने संस्कृत श्लोकोच्चारण में गोल्ड मेडल, बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा विशाखा ने वाद विवाद प्रतियोगिता में रजत पदक व पंजाबी कविता पाठन में बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा गिरीशा ने कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर उन्होंने युवा महोत्सव की कनवीनर मीनल सभरवाल को कनवीनर डा. रमन कुमार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे पहले महाविद्यालय में कभी भी क्षेत्रीय एवं अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में इतने पदक नहीं जीते हैं। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को और बेहतर करने की बात कही।