NaradSandesh।। फरीदाबाद,19अक्टूबर। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन फरीदाबाद सर्कल का कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधि मण्डल सर्कल सचिव विनोद शर्मा की अगुआई में डीएचबीवीएन सर्कल फरीदाबाद के अधीक्षक अभियंता जोगिन्दर सिंह हुड्डा के निमंत्रण बुलावे पर उनके कार्यालय सेक्टर-23 पर मिला । बैठक में उपस्तिथ कर्मचारी नेताओं ने बताया कि फरीदाबाद सर्कल के पूर्व अधीक्षक अभियन्ता नरेश कुमार कक्कड़ के तबादले होने के पश्चात नए पद आसीन हुए अधीक्षक अभियन्ता से सौहार्दपूर्ण माहौल में मिलकर एक परिचय बैठक कर यूनियन की ओर उनका मिलनसार स्वागत किया गया व अपने सर्कल कार्य क्षेत्र के आधीन कार्यरत तमाम बिजली कर्मचारियों के लाम्बित मुद्दों पर बातचीत करते हुए अवगत कराया ।
जिसमे प्रमुख मुद्दा प्रत्येक बिजली कर्मचारी को उसके काम करने में किसी प्रकार की कोई बाधा आड़े ना आये इसके लिए तत्काल प्रभाव से सभी को टी एंड पी किट देने पर यूनियन की ओर से जोर दिया गया, क्योंकि अधिकांश कर्मचारी बिना उपकरण के मजबूरन वश काम करने को विवश है ।सर्कल सचिव विनोद शर्मा के साथ इस परिचय बैठक में ओल्ड फरीदाबाद के यूनिट सचिव लेखराज चौधरी, बल्लभगढ़ के यूनिट प्रधान मदन गोपाल शर्मा व उनके यूनिट सचिव सुरेन्दर सिंह शर्मा, उपप्रधान राजबीर शर्मा, सियाराम, ग्रेटर फरीदाबाद के यूनिट प्रधान सुनील चौहान व उनके यूनिट सचिव रवि दत्त शर्मा, एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के वरिष्ठ उपप्रधान शौकीन खान व उनके यूनिट सचिव बृजपाल तँवर सहित पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, सोनू गोला, धीर सिंह बुख़ारपुरिया, अजय नागर, अशोक लाम्बा मौजूद रहे ।