NaradSandesh।। फरीदाबाद,19अक्टूबर। प्राचीन श्री हनुमान शिव मन्दिर बसेलवा कालोनी बाई पास रोड ओल्ड फरीदाबाद स्थित नवरात्र के पावन अवसर पर मां आदि शक्ति स्वरूपा शेरा वाली माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथी पहुंचे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मां पीताम्बरा ट्रस्ट के आयोजको को बधाई दी। पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा मां आदि शक्ति की बड़ी महिमा है सनातन धर्म मे मां के विभिन्न स्वरूप की उपासना की जाती है। अब नवरात्र चल रहे है सभी को माता रानी काक आशीर्वाद सभी को लेना चाहिए। जीव को सदैव भगवान के शरणागत रहना चाहिए। इस अवसर पर पं दादा राजू दादा कैलाश नन्दकिशोर कमल साहिल राजेंद्र हरिओम सहित अन्य उपस्थित रहे।