NaradSandesh।। फरीदाबाद,10 अक्टूबर। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की जनता को धोखा देने की बजाय सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मामले पर अपना रुख स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा को उसके हिस्सा का पानी नहीं दे रही तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की आप पार्टी की सरकार हरियाणा से पानी की लगातार मांग करती रहती है। विवेक चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनावों की तैयारी कर रही है और पंजाब-दिल्ली में किए कामों का झूठा राग अलाप रही है लेकिन हरियाणा के किसानों की जरूरत एसवाईएल के पानी पर आप पार्टी कुछ भी बोलना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जागरूक जनता आप पार्टी की लीडरशिप से इस विषय पर लगातार जवाब मांग रही है इसलिए आम आदमी पार्टी को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए।
जेजेपी प्रवक्ता विवेक चौधरी ने आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के द्वारा हिसार की धरती पर दिए उस बयान पर जवाब मांगा, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री उन्हें चाय का टाइम दें तो वे पांच मीनट में एसवाईएल के मसले का हल कर देंगे। विवेक ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल को चाय के साथ पकोड़े खिलाने के लिए तैयार है इसलिए वे अपनी चाय के चक्कर में हरियाणा के किसानों के साथ धोखा न करें और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी पंजाब की उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार से दिलाने में सहयोग करें। वहीं विवेक चौधरी ने आप पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के बयानों पर जवाब देते हुए कहा कि सुशील गुप्ता 2025 में एसवाईएल का पानी आखिरी टेल तक पहुंचाने का दावा कर रहे है जबकि आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है तो वे हरियाणा के किसानों का हक पंजाब से क्यों नहीं मांग रहे ?