NaradSandesh।।फरीदाबाद। एसआरएस पर्ल फ्लोर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दीपावली महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान जहां एक ओर सोसायटी के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी गई। वहीं दूसरी तरफ गुरूकुल के नौजवानों द्वारा हैरतअंगेज करतब पेश किए गए। कार्यक्रम को हर लिहाज से उत्तम दर्जे का कार्यक्रम बनाने के लिए आयोजकों द्वारा भरपूर प्रयास किए गए। कार्यक्रम के दौरान अर्चना गौड़ द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया।
गौरतलब है कि एसआरएस पर्ल फ्लोर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोसायटी में भाईचारे की डोर को मजबूत बनाए रखने के लिए हर धर्म के त्यौहारों के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। दीपावली महोत्सव को एक सफल कार्यक्रम बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियों जोरों पर चल रही थी। जिसका नमूना आज देखने को भी मिला। सोसायटी के बच्चों द्वारा हरियाणवीं, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति इतनी उम्दा थी कि कार्यक्रम में मौजूद हर खासों आम दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया।
बच्चों द्वारा कई गानों पर सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए तथा रामायण का सफल मंचन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे गुरूकुल गदपुरी के योगाचार्यों द्वारा हैरतअंगेज योग क्रियाओं की प्रस्तुति दी गई। इसमें विशेष रूप से गर्दन द्वारा तीन सूत के सरिया को मोडऩा और उसके बाद तीन-तीन सूत के तीन सरियों को मोडऩा अपने आप में एक अनूठी प्रस्तुति रही। योगाचार्यों द्वारा मलखंब की प्रस्तुति भी दी गई जोकि सबको अचरज में डाल रही थी।
सोसायटी के निवासियों के लिए दीवाली से संबंधित सामान खरीदने के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए थे तथा व्यंजनों के शौकीनों के स्वाद को देखते हुए विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए थे।