
NaradSandesh।। फरीदाबाद,26 सितम्बर। एसएसए यूनिवर्सिटी पोर्टलैंड यूएसए ने भारत में तीसरी बार काऊसिंल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन (कोबसे) के साथ मिलकर हॉनररी पीएचडी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन पावन ओ पैलेस होटल में किया गया। काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के सचिव डा.राजेश मदान एडवोकेट और समाजसेवी डॉ तरुण अरोड़ा एडवोकेट ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया।
इस अवसर पर एसएसए यूनिर्वसिटी ने एडवोकेट डा. मंशा पासवान, बिंदिया नागपाल, अमित प्रकाश, देवेंद्र कुमार वर्मा, सचिन कुमार, श्याम दुबे, मोहम्मद नोफिल रूमानी, मोहम्मद आसिफ, विकास गोस्वामी, पंकज निर्मल, नीतू कपूर, अजय कुमार, भुवन, अनिल मेहता, सुमन जैन, सतीश गर्ग को हॉनररी पीएचडी देकर डाक्टर की उपाधि से नवाजा।इसके अतिरिक्त काऊसिंल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन ने पवन ठाकुर, राजेश डोगरा, पंकज नागपाल, राजू कुमार, बबली, अशोक मदान, यामिनी, नरेश कुमार गोयल, राकेश भाटिया, बिजेंद्र चंदीला, अनिरुद्ध श्री कृष्णा, राजेश आर्य, वासदेव आर्य को डिस्ट्रिक्ट अवार्ड व नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। समाजसेविका रेनू चौहान व समाजसेवक मोहन तिवारी को गोल्ड मैडिलस्ट अवार्ड से नवाजा गया। डॉक्टर प्रदीप गुप्ता को गुरू द्रोण अवार्ड के अलावा दीपांशी अरोड़ा, डा. भूपेंद्र शोरायन, डा.शोभित आजाद, डा.मानव शर्मा को अर्जुन अवार्ड मिला। इसके साथ ही स्टार अवार्ड से एम.पी. भड़ाना को नवाजा गया।