NaradSandesh।।फरीदाबाद,22अक्टूबर। प्राचीन श्रीराम सेवादल एवं सखी सरोवर बिरादरी ओल्ड फरीदाबाद में दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर सोमवार को दुर्गा नवमी शोभा यात्रा निकलेगी। यह जानकारी देते हुए प्राचीन श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु दत्त पाराशर ने बताया कि भाईचारे और प्रेम का प्रतीक दुर्गा नवमी शोभायात्रा इस दल द्वारा हर वर्ष दशहरे से एक दिन पूर्व निकाली जाती रही है । इसका शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष गोल्डी अरोड़ा तथा समाजसेवी अमर चेची लक्ष्मी नारायण मंदिर से करेंगे। उन्होंने बताया की शोभायात्रा में सभी धर्म और जाति के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। दल के महासचिव एडवोकेट डॉक्टर गौरव पाराशर ने बताया कि इस शोभा यात्रा में उत्तर प्रदेश से सुंदर-सुंदर झांकियां तथा बैंडों के अलावा अन्य झांकियां भी शामिल की जाती है , जो शहर के मुख्य मुख्य बाजार से होती हुई ऋषि मार्केट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर संपन्न होगी।मन्नू वधावन ने बताया कि इस शोभा यात्रा की मुख्य विशेषता यह रहेगी कि इसमें सिंदुरी हनुमान के सरूप हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इन सिंदुरी हनुमानो की विशेष मान्यता है और यह लोगों की मनोकामना ओं को पूरा करने में सक्षम है । इस अवसर पर प्राचीन श्रीराम सेवा दल के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।