NaradSandesh।।फरीदाबाद,03नवंबर,2023: राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद की छात्राओं ने 26 से 28 अक्तूबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय खेड़ी खुजरान आयोजित क्षेत्रीय युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में 11 पदक जीते । जिसमें शास्त्रीय नृत्य , पंजाबी कविता पाठन एवं संस्कृत में भाषणा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर महाद्यिालय का नाम रौशन किया । पदक जीतकर महाविद्यालय लौटी सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने छात्राओं एवं उनके मेंटर को बधाई देते हुए बताया कि राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में क्षेत्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ था, जिसमें शास्त्रीय नृत्य में बीकाॅम प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अन्नू एवं पंजाबी कविता पाठन में बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा गिरिशा ने प्रथम स्थान हासिल किया । वहीं गजल गायन एवं हरियाणवी लोकगीत में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा साक्षी ने द्वितीय स्थान, हिंदी वाद विवाद में बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा विशाखा एवं महाविद्यालय का स्लोगन लेखन द्वितीय स्थान पर रहा । अंग्रेजी कविता पाठन, अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, समूहगायन तथा कार्टूनिंग में महाविद्यालय की छात्राएं तृतीय स्थान पर रही । उन्होंने बताया कि विजेता छात्राएं अब चार से छह नवंबर को महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित होने वाले अंतर-क्षेत्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगी ।इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय युवा महोत्सव टीम इंचार्ज मीनल सभरवाल एवं अन्य मेंटर को बधाई दी तथा अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी ।