NaradSandesh।।फरीदाबाद,09नवंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायपुर नॉर्थ विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक रावल को पर्यवेक्षक पार्टी ने नियुक्त किया है अपनी नियुक्ति पर अशोक रावल ने राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ की प्रभारी आदरणीय बहन कुमारी शैलजा जी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि जो जिम्मेदारी बहन जी ने दी है उस कसौटी पर खरा उतारने का प्रयास करेंगे।
अशोक रावल ने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के लिए फरीदाबाद से सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं की जो जिम्मेदारी बहन जी ने दी है इमानदारी से जाकर घर-घर जाकर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा से भारी बहुमत के साथ बनने जा रही है क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी नीति बनाई थी जिसका लाभ आम जनमानस को मिला रहा है।
इसी वजह से कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी कर रही है इसका श्रेय वहां की प्रभारी आदरणीय बहन कुमारी शैलजा जी को जाता है जिन्होंने रात दिन मेहनत करके संगठन और पार्टी सरकार के साथ ताल मेल करके सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है उन्होंने अपनी नियुक्ति पर पार्टी हाई कमान का आभार व्यक्त किया है।