NaradSandesh।।चंडीगढ़,16अक्टूबर। जननायक जनता पार्टी ने युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने और उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारी देने सहित विभिन्न विषयों पर मंथन किया। पंचकुला में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी युवा के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की और उन्हें संगठन मजबूती के बारे में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी युवाओं को साथ लेकर निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि पार्टी में युवा अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं ताकि युवा ऊर्जा के साथ प्रदेश के विकास के लिए जेजेपी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि युवा जेजेपी बूथ पर ‘एक बूथ एक योद्धा’ अभियान को पूरा करें और जिला स्तर पर संगठन विस्तार को गति दें। उन्होंने कहा कि इसी अक्टूबर माह में युवा प्रकोष्ठ हर बूथ पर बूथ योद्धा नियुक्त करें ताकि बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के कार्य को और गति मिल सके। बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, सभी युवा जिला अध्यक्षों, सभी युवा हलका अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिए और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी सुनील राणा रोड़ और युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी युवा पदाधिकारियों को संगठन मजबूती के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।