NaradSandesh।। फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा के’ तिगांव मंडल मे कार्यक्रम गॉव अलीपुर मे आर्यन पब्लिक स्कूल मे सेवा पखवाड़ा के रूप मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 17सितंबर से 2 ऑक्टोबर तक मनाया गया यह कार्यक्रम तिगाव मंडल अध्यक्ष श्री गिर्राज त्यागी के अध्यक्षता में किया गया। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके और सफाई अभियान चलाया साथ में ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच वह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शुभ कार्य में गांव वासियों ने बढ़कर भाग लिया काफी लोगों ने अपना चेकअप कराया आने वाले सैकड़ो लोगो लाभ लिया काफी लोगो ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर तिगाव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजेश नागर जी हरियाणा सरकार हरको बैंक चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, हरीश शर्मा कुलेना और उनके साथ आए हुए अलपसख्यक् मोर्चे से जिला अध्यक्ष लाजर रंजीत सिंह, किसान मौर्चा अध्यक्ष सुखबीर मलेरना, विमल खंडेलवाल, ब्लॉक समिति अध्यक्ष रॉबर्ट सिंह, दीपक तंवर, रेशम सिंह, नेपाल सिंह भाटी, सुधीर मेहता, राजेश सरपंच, आर्यन त्यागी, राजू त्यागी, ओमकार त्यागी, कांति प्रसाद, राजपाल, महेश यादव, हंसराज भडाना, विजयपाल त्यागी, दीपक त्यागी, अनिल दीक्षित, राजेंद्र तालान, राधेश्याम शर्मा, संदीप अधाना आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।