NaradSandesh।।फरीदाबाद,20नवंबर:ब्लाक-डी-2, सैक्टर-10 की बैठक मकान न0 107 ए, सैक्टर-10 में आयोजित की गई, बैठक का आयोजन ब्लाक के अध्यक्ष जगजीत सिंह नैन ने किया, बैठक की अध्यक्षता ब्लाक के संरक्षक व पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बैसला ने की, बैठक में ब्लाक के कार्यकारिणी के विस्तार के बारे विचार विमर्श हुआ। एकमत से ब्लाक के उप-प्रधान के पद पर दीपा शर्मा का चयन किया गया, ब्लाक कार्यकारिणी ने उन्हे फूलो का गुलदस्ता देकर उनको बधाई दी।ब्लाक के महासचिव अनूप वशिष्ठ, एडवोकेट ने दीपा शर्मा का सर्मथन किया, अपना नाम चयन होने पर दीपा शर्मा ने कहा कि जो उन्हे जिम्मेदारी दी गई है उसे बडी ही ईमानदारी से पूरा करेंगी इससे पहले भी दीपा शर्मा समाज के हित के लिए कार्य करती रहती है और वह कई एन.जी.ओ. में कार्य कर रही है उनका अनुभव भी ब्लाक के विकास के लिए काम आएगा । इस मौके पर किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि ब्लाक की कार्यकारिणी ब्लाक के विकास के लिए भरपूर कर कर रही है और कार्यकारिणी के काम की ब्लाक के लोगों के अलावा अन्य सेक्टर वासी भी सराहना कर रहे है ब्लाक की कार्यकारिणी की पहल है कि ब्लाक की कार्यकारिणी आधी भागीदारी महिलाओं की होनी चाहिए ।इस मौके पर समाज सेवी व उद्योगपति विरेन्द्र शर्मा, रशमी महाजन, हेजल शर्मा आदि मौजूद थे।
दीपा शर्मा होंगी ब्लाक-डी-2, सैक्टर-10 फरीदाबाद की उप-प्रधान
