NaradSandesh।। फरीदाबाद,05 नवंबर। श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम ( श्री सिद्धदाता आश्रम ) में दीपोत्सव के पूर्व सैकड़ों सेवादारों को प्रसाद रूवरूप जरूरत की चीजें प्रदान की गईं। इस अवसर पर आश्रम के अधिपति जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि सेवादार इस दीवाली समाज में उजियारा फैलाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि आप लोग आश्रम में सेवा करते हैं और श्री गुरु महाराज की शिक्षाओं को अपने जीवन में स्वीकार कर रहे हैं। लेकिन अब इस उजाले को समाज को भी देना है। इस दीपावली पर आप सभी लोग समाज की सेवा के छोटे छोटे लक्ष्य बनाएं और उन्हें पूरा करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए अन्य लोगों को भी सेवा के लिए प्रेरित करें क्योंकि सेवा मानवता का प्रमुख गहना है। जो व्यक्ति सेवा करता है उसे मानवीय गुणों की सहज प्राप्ति होने लगती है।
स्वामीजी ने कहा कि सेवा करने वालों को गुरु और भगवान दोनों की कृपाएं प्राप्त होती हैं और समाज भी उनके नाम को धन्य करता है। इस अवसर पर गुरु महाराज ने आश्रम की विभिन्न सेवाओं में योगदान देने वाले सेवादारों को आशीर्वाद स्वरूप वस्तुएं एवं प्रसाद प्रदान किए। गौरतलब है श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम एवं श्री सिद्धदाता आश्रम में अनेक व्यक्ति सेवा कर अपने-अपने भावानुकूल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की यात्रा पर हैं। उन्होंने सर्वसमाज से भी अपील की कि वह अपने अपने जीवन में सेवा के अनेक विकल्पों में से कोई न कोई अपने लिए अवश्य ही चुनें। इससे इह लोक में पापों का शमन होगा।