NaradSandesh।।चंडीगढ़,04अक्टूबर।जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि बहुत सारे हमारे विरोधी नेता साजिश के तहत शराब, रजिस्ट्री, धान आदि में कथित घोटाले का जिक्र करते हुए जेजेपी और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर झूठे आरोप लगाते है। उन्होंने भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह, झूठे आरोप लगाने वाले इनेलो व अन्य नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वे आरोप से संबंधित एक सप्ताह में कोई प्रमाण जनता के समक्ष रखें अन्यथा जेजेपी उन पर कानूनी कदम उठाने पर विचार करेगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम चौ. देवीलाल के परिवार की चौथी पीढ़ी से हैं और हमारे परिवार के सदस्यों को बदनाम करने के लिए विरोधी नेता शुरू से आरोप लगाते आ रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक हम खामोश थे लेकिन हमारी खामोशी को कोई कमजोरी न समझे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जाट आरक्षण के दौरान भी कई लोगों ने उन पर और दुष्यंत चौटाला पर झूठे आरोप लगाए थे लेकिन बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी और ऐसा ही हश्र इन नेताओं का होगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम पर आरोप लगाने वाले जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है और इन नेताओं के बाज ना आने पर अदालत एक्शन लेगी। दिग्विजय चौटाला मंगलवार को चंडीगढ़ में एक पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह द्वारा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर दिए बयान पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह मामला बीजेपी से संबंधित है और बीजेपी ही इसे देखेगी। उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह ने सोनिया गांधी व अन्य कांग्रेसी नेताओं की तारीफ की है और केंद्र सरकार के कार्यों की आलोचना की है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह इस कार्यक्रम को गैर राजनीतिक बता रहे थे लेकिन कार्यक्रम में केवल दुष्यंत चौटाला को टारगेट किया गया। उन्होंने कहा कि आज विरोधी नेता मिलकर साजिश के तहत केवल दुष्यंत चौटाला को टारगेट करते हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इसका मतलब सब विरोधी नेता दुष्यंत चौटाला से डरे हुए हैं। जैसे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सारे विरोधी नेता एकजुट है, वैसे ही हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के खिलाफ विरोधी नेता है लेकिन आज देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ और प्रदेश की जनता डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ खड़ी है। एक सवाल के जवाब में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह से पूछकर जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन नहीं हुआ है और आगे गठबंधन पर क्या फैसला होगा, वो भी उनसे पूछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जेजेपी एनडीए का हिस्सा है और आज प्रदेश की गठबंधन सरकार जनहित में मजबूती के साथ काम कर रही है।
राजस्थान चुनाव के संबंध में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी राजस्थान में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और एनडीए का हिस्सा होने के नाते जेजेपी का प्रयास रहेगा कि चुनाव गठबंधन में लड़ा जाए। सीकर रैली पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान में जेजेपी ने ऐतिहासिक रैली की है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए वे सदैव प्रयासरत रहते हैं और राजनीति के साथ-साथ धर्म के कार्य होना अच्छी बात है। ऐसे में कोई ऐतिहासिक रैली को देख कर जले तो उसका कोई इलाज नहीं है। दिग्विजय ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती कार्यक्रम पर ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए।