NaradSandesh।।फरीदाबाद,21नवंबर। एडीसी आनंद शर्मा ने आज सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में वार्डो के परिसीमन का प्रस्ताव के ऐतराज व सुझाव प्रस्तुत किये है उन पर दावे व आपत्तियों पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की।एडीसी आनंद शर्मा ने बताया कि सभी अपील पर सुनवाई का कार्य आज किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों को आज पत्र भेजकर सुनवाई के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों से उनके समक्ष यही अपील सबसे ज्यादा आई है कि मतदाता रहता किसी और वार्ड में है और वोट उनका दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। वोट ट्रांसफर करवाने की अपील सुनते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने आवेदक मतदाताओं के सभी दस्तावेज और तथ्यों को देखा और ध्यानपूर्वक उनकी बात को सुना और आश्वासन आई हुई आपत्तियों पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने ऐतराज व सुझाव के लिए किसी कारणवश 20 नवंबर को उपस्थित नहीं हो सके वह दिनांक 21.11.2023 को कमरा नं0 603, छठा तल, लघु सचिवालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में व्यक्तिगत सुनवाई हेतु उपायुक्त, फरीदाबाद द्वारा गठित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपने दावे प्रस्तुत करें। इस अवसर पर एमसीएफ की ज्वाइंट कमिश्नर अलका चौधरी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त शिखा, आरडब्ल्यूए, अधिवक्ता सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद थे।