NaradSandesh।।फरीदाबाद,26अक्टूबर। गौ सेवा के कार्य में लगी लिव फॉर नेशन संगठन फरीदाबाद टीम द्वारा एक बैठक का आयोजन आज दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक केंद्र डबुआ कालोनी में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता लिव फॉर नेशन संगठन के अध्यक्ष अनिल कौशिक पुरखवासिया ने की।बैठक में आए लोगों ने गायों की रक्षा व सुरक्षा से संबंधित अलग-अलग सुरक्षा दिए। साथ ही संगठन द्वारा समाज सामाजिक लोगों को मिलकर कार्य करना चाहिए और एनआईटी फरीदाबाद में एक गायों के लिए अस्पताल की आवश्यकता है और तीसरा अहम मुद्दा रोड पर घूम रही पालतू गायों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। एम्बुलेंस सेवा सुचारू रूप से कैसे कार्य करें, एक्सीडेंट गायों को कहा और कैसे ईलाज करना है, साथ ही गर्मियों के मौसम में गायों व अन्य जानवरों के पानी पीने के लिए सीमेंट की टंकी या टब की व्यवस्था की जाए। जिससे पशु आराम से पानी प्यास बुझा सकें।
साथ ही जल्द से जल्द संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम आयुक्त मोना ए निवास से मिलकर निगम के तीनों जोनों में बनी क्रमश: डबुआ मण्डी, बल्लभगढ़ मण्डी व ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मण्डी में आढ़तियों व रेहड़ी संचालकों द्वारा फैंकी गई सब्जियों को एक स्थान पर ट्राली लगाकर उसमें डाला जाए ताकि वहां की सब्जी कचरे में न जाकर गौशालाओं को भिजवाई जाए। इससे गौशाला में गायों के लिए भोजन की प्रोपर व्यवस्था हो सकें और मण्डिय़ों में फैली सब्जियों का भी निपटारा हो सकें।
इस बैठक में अन्य के अलावा प्रेमचंद गौड़, राकेश वत्स, सीमा शर्मा, अनिल कौशिक, सचिन चौधरी, सुरेन्द्र रावत, अभिषेक गौस्वामी, सुधीर सैन, वरुण, कृष्ण लोहिया, निशा ठकराल, पवन बैंसला, संजीव कुशवाहा, सुशील, पवन, अक्षय, सतीश गौड़ सचिन, भारत, मनोज शर्मा, अशोक शर्मा, जीत वशिष्ठ, रजनी भाटिया, बब्लू कश्यप,उमेश, राजेन्द्र अमन, भुरा, आदेश, हरीओम, विरेन्द्र, परवेस, राजेश लखेरा, विनय, बलजीत यादव, सुनील शर्मा आदि गौभक्त मौजूद रहे।