Naradsandesh।।फरीदाबाद। पूर्व विधायक ललित नागर द्वारा तिगांव क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को जानने के लिए शुरू की पदयात्रा की मुहिम तेजी से चल रही है, लोग खुलकर अब सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरने लगे है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक ललित नागर ने राजीव नगर बाइपास की राजकिशोर गली नंबर एक से पदयात्रा आरंभ की, जो कि प्रभु प्रधान के घर की गली, संत रविदास मंदिर, सरकारी स्कूल ब्लाक, शौचालय मेन रोड, रामचंद्र गली, अमर स्टूडियो, हनुमान मंदिर, तारकेश्वर मंदिर, शिव मंदिर से होते हुए मस्जिद गली पर सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह भारी संख्या में लोगों ने इस पदयात्रा में बढचढकर हिस्सा लेकर इसका स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान राजीव नगर के लोगों ने पूर्व विधायक को अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि यहां रहने वाले अधिकतर गरीब लोग जिनकी आय एक लाख 80 हजार से कम है, उनके नाम राशन कार्ड से काट दिए गए है, जिसकी वजह से उन्हें कोई सरकारी सुविधाएं नहीं मिली रही, जिससे उसका जीवन प्रभावित हो रहा है वहीं यहां कुछ माह पूर्व डाली गई मेन सीवरेज लाइन ब्लाक हो गई, जिस वजह से सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों, सडक़ों और गलियों में बहता रहता है, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं यहां पीने के पानी की भी खासी किल्लत है और लोगों को निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ बम्बई-वडोदरा हाईव बनने से बाईपास रोड पर राजीव नगर को आने वाले कट को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों केा आने जाने में सुविधाएं होती है, इसलिए उक्त कट को खुलवाया जाए। पूर्व विधायक ललित नागर ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी इन समस्याओं को लेकर वह संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर इनका निदान करवाएंगे। पदयात्राओं में मिल रहे लोगों के प्यार व आर्शीवाद से उत्साहित पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि उन्होंने जो मुहिम शुरू की है, वह अब रंग लाने लगी है, क्षेत्र की जनता खुद सामने आकर बोलने लगी है कि नौ सालों में तिगांव क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ, बल्कि यहां जो विकास पहले हुए थे, उसकी मरम्मत तक नहीं हुई। श्री नागर ने कहा कि जनता इस सरकार की कारगुजारी से बुरी तरह से परेशान है, इस सरकार में न तो लोगों को सडक़ें मिली न पानी और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं, सिर्फ महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात मिली है, नगर निगम करोड़ों-अरबों रूपए टैक्स के रूप में वसूलकर लोगों को सुविधाएं देने के बजाए उन्हें लूटने में लगा हुआ है और इन सभी घोटालों में अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के नेता भी पूरी तरह से शामिल है। उन्होंने लोगों से कहा कि अब भाजपा की दिन लद गए है और इस सरकार का सत्ता से बाहर होना तय है, बस अब इंतजार है जनता को चुनावों का, कि कब चुनाव हो और कब वह वोट की चोट से इस जनविरोधी सरकार को बाहर जाने का रास्ता दिखाए। इस अवसर पर व्यास जी, बिशम्बर तिवारी, तूफान सिंह, विनोद ठेकेदार, शिवदारस यादव, डा. सरिता, मीना साहनी, सन्नी सिंह, नजीर हुसैन, चदन सिंह, यूसफ खान, संजीव सिंह, युवराज सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।