NaradSandesh।। फरीदाबाद, 04 अक्टूबर: ब्लांक डी/2 सेक्टर 10 मे आरडब्ल्यूए ने नई पहल करते हुए आज डस्टबिन के दो कूड़ेदान घरों के सामने रख कर फरीदाबाद मे नई पहल की शुरुआत की।एक डस्टबिन में सुखा कचरा दूसरे डस्टबिन में गीला कचरा डालने के लिए ब्लांक के लोगों को प्रेरित किया ।इसकी शुरुआत पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बीसला ने की उन्होंने कहा कि इससे पहले लोग अपने घरों का खाने पीने का कचरा एक ही डस्टबिन के डब्बे में डालते थे।जिसकी वजह से कूड़े ले जाने वालों को बड़ी परेशानी होती थी। इन दो डस्टबिन का सुझाव आरडब्ल्यूए के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने देते हुए कहा भारत देश में स्वच्छता पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुरुआत की है। देश और प्रदेश को साफ़ सुंदर बनाने की तरफ़ अच्छा कदम हैं।
फ़रीदाबाद में ईको ग्रीन एनर्जी को निगम ने ठेका दिया हुआ है उनकी गाड़ी आती है उसमे गीला कूड़ा और सूखे कूड़े के लिए अलग अलग केबिन बने है इसको प्रोसेस करने में बहुत आसान हो जाएगा और इससे देश जीरो वेस्ट की तरफ़ बढ़ेगा मेरे ख़्याल से फ़रीदाबाद के अंदर पहली शुरुआत है इसको पूरे देश को अपनाना चाहिए तभी हमारा देश दोबारा सोने की चिड़िया कहलायेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि सूका व गीला कचरे के लिए अभी 120 लिटर के कुछ डस्टबिन मँगाए गए हैं जैसे जैसे ज़रूर होगी ब्लांक के हर घर के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। हरियाणा सरकार की पहल है कि हर व्यक्ति को अपने आवास व आवास के बहार गली मोहल्लों और शहरो की स्वच्छता के लिए सामाजिक रूप से अभियान चलाने का संकल्प लेना चाहिए।
महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में ये स्वछता पखवाड़ा हर देश भर में चलने के साथ साथ ब्लाकों में भी चलाया जा रहा है।ब्लांक के महासचिव इन्जीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट वशिष्ठ ने कहा की सभी लोगों को मिलकर हर एक दिन एक घंटा सुबह :10 से :11 बजे तक सभी ब्लांक व वार्डों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन करना चाहिए इस मौक़े पर उपाध्यक्ष आर पी नागर,उपाध्यक्ष रशमी महाजन,सुभाष चौहान,कर्ण नैन,अनिल चौहान,सीमा वशिष्ठ,सुरेंद्र कुमार ,किशन सिंह,देश राज ,आदि मौजूद थे।