
NaradSandesh।।फरीदाबाद,28 सितंबर,2023: गौ सेवा कार्य करने वाली संस्था लिव-फॉर-नेशन ने आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर लिव-फॉर नेशन संस्था के संयोजक अनिल कौशिक के नेतृत्व में पर्वतीय कालोनी से एक शोभा यात्रा एन.एच.पांच भगत सिंह चौक तक निकाली जानी थी, जोकि पुलिस परमिशन न होने की वजह से रद्द कर दी गई। जिसके बाद सभी युवा साथी शांतिपूर्वक तरीके से एन.एच.पांच भगत सिंह चौक पर पहुंचे और उनकी प्रतिमा की सफाई की गई।
तत्पश्चात शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमाओं पर लिव-फॉर नेशन के संयोजक अनिल कौशिक, सचिन, समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी, हिन्दूवादी नेता भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी, जगप्रवेश, आम आदमी पार्टी के नेतृत्व धर्मवीर भड़ाना, आप प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा, आप नेता हरजिन्दर सिंह मेंहदीरत्ता, एडवोकेट मनमीत कौर, चौ. रतनलाल, अवधेश ओझा सहित अन्य युवाओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए अनिल कौशिक, अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि भारत भूमि वीरों की भूमि है। भारत माता की आजादी के लिए हमारे अनेक शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी है। शहीद भगत सिंह भी उन वीर शहीदों में शामिल है, जिन्होंने हंसते-हंसते अपनी जीवन की कुर्बानी देश की आजादी के लिए दे दी थी। हमें इनके चरणों में वंदन करना चाहिए और बार-बार नमन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों से प्रेरणा लेकर युवाओं को अपने जीवन में आगे बढऩा चाहिए। शहीद हमारी अनमोल धरोहर है और हमें इनको संजोकर रखना चाहिए। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पदचिन्हों पर चलाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर खेमचंद गोयल, सुन्दर, वरूण, अक्शु, सुधीर, बब्लू कश्यप, कर्मवीर भड़ाना, सोनीपत टीम अनिल, सुनील, रोहित, आशु, विशेष, दिनेश सैनी, बिजेंद्र सैनी, भारत, सोरभ शर्मा, विक्की शर्मा, आदेश गुर्जर सहित अन्य गौ भक्त मौजूद रहे।