फरीदाबाद 21 नवंबर। श्री खाटू श्याम जी का भव्य जागरण एवं भव्य निशान व रथ यात्रा का 23 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को आयोजन किया जाएगा। यह निशान यात्रा एवं रथ यात्रा सूरदास पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर तिलपत से प्रारंभ होकर गुरु गोविंद सिंह नगर ( इस्माइलपुर ) पर समापन होगी। जो भक्त इस भव्य निशान यात्रा में निशान उठाना चाहते हैं वे अपना निशाना बुक करने की कृपा करें।
श्री खाटू श्याम सेवा मंडल के श्री बांके बिहारी गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारा संगठन समाज के सहयोग से श्री खाटू श्याम जी का भव्य जागरण एवं भव्य निशान व रथ यात्रा का आयोजन करते हैं जिसमें हजारो श्रद्वालु धर्म लाभ उठाते हैं। देश के ख्याति प्राप्त गायक अपनी मधुर आवाज में श्री खाटू श्याम के भजन से भक्ति रस बरसाते हैं। इस्माइलपुर गुरूद्वारे के नजदीक गुरु गोविंद सिंह नगर में 24 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को श्री खाटू श्याम जी का भव्य जागरण शाम को 8:00 बजे से प्रारंभ होगा तथा प्रभु इच्छा तक रहेगा। इन सभी कार्यक्रमों में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं कृपया कार्यक्रम अनुसार पधारकर प्रभु श्री खाटू श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं श्री श्याम रथ सेवा मंडल की तरफ से आमंत्रण स्वीकार करने की कृपा करें।