
NaradSandesh।।फरीदाबाद-21 सितंबर,2023: फरीदाबाद में आयोजित बसपा कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद का पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने हल भेंट करके स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय प्रभारी रणवीर सिंह बैनीवाल, मुख्य प्रभारी हरियाणा कुलदीप बालियान, बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी, प्रदेश महासचिव मनोज चौधरी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय कोर्डिनेटर ने स्पष्ट कहा कि बसपा पार्टी दलित, गरीब व जरूरतमंदों लोगों के हितों की आवाज उठाती रही है और आने वाले समय में भी पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी, उन्होंने कहा कि बसपा मजबूत और जमीन से जुड़े प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी, जो लोगों की समस्याओं को दूर करवाने के कार्य करे।
उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से कर्मठ व मजबूत कार्यकर्ताओं की सूची हाईकमान को भेजी जाएगी। इस अवसर पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बसपा नेता संदीप शर्मा ने आकाश आनंद सहित अन्य बसपा नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि वह पूरी तत्परता के साथ पार्टी का झंडा लेकर चल रहे है और आने वाले चुनावों में अधिक से अधिक सीटें जितवाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।