NaradSandesh।।फरीदाबाद,14 नवम्बर। श्री विश्वकर्मा कमेटी गांव छांयसा द्वारा श्री विश्वकर्मा जयंती पर एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने शिरकत की। समारोह में पहुंचने पर आयोजकों सहित गणमान्य लोगों ने विधायक श्री रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक नयनपाल रावत ने भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन करते हुए कहा कि हिन्दू समाज में भगवान विश्वकर्मा जयंती का अलग महत्व है, कारखानों-फैक्टरियों में आज के दिन श्री विश्वकर्मा की पूजा उत्सव के रूप में होती है क्योंकि उनकी कृपा से ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।
उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है, विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना से ही कारखानों, फैक्टरियों में विकास होता है और हर फैक्टरी, कारखाने संचालकों सहित श्रमिकों के लिए यह दिन खास होता है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है और यह क्षेत्र के लोगों के लिए हर्ष की बात है क्योंकि जितनी औद्योगिक इकाइयां यहां स्थापित होगी, उतने ही रोजगार के अवसर यहां युवाओं को मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कमेटी के सदस्यों को अपनी ओर से 61 हजार रूपए की राशि उपहार स्वरूप भेंट की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सरपंच राजेश भाटी, विजय कुमार अध्यक्ष, तारा चन्द, नेत्रपाल भाटी, सतपाल भाटी, रामपाल भाटी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।