
NaradSandesh।।पंचकुला, 28 सितंबर, 2023:भारत सरकार के उपभोक्ताओं मामलों, खाद्य और जन वितरण मंत्रालय के अधीन ईकाई भारतीय मानक ब्यूरो यानि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) ने लोगों में जागरूकता प्रदान करने की दिशा में ‘स्वच्छता ही सेवा 2023’ अभियान के तहत सेक्टर एक स्थित कालोनी नंबर 4 में सफाई मुहिम चलाई। ब्यूरो के हरियाणा ब्रांच ऑफिस की अगुवाई में चलाई इस मुहिम में अधिकारियों ने कॉलोनी वासियों को स्वच्छता के विषयों से अवगत करवाया। अधिकारियों ने अपने आसपास की सफाई रखने और उसके द्वारा होने वाले लाभों के प्रति लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया।

इस अवसर पर उन्होने कालोनियों में नीले और हरे रंग के कूड़ेदान भी स्थापित करवाये। इसके बाद अधिकारियों ने यह मुहिम सेक्टर 5 स्थित पार्क के आसपास में भी चलाई और बिखरे कूड़े को एकत्रित किया। बीआईएस के निदेशक सौरभ तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार जहां एक ओर स्वच्छ भारत के लिये भरसक प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर नागरिकों को भी हर स्तर पर अपना योगदान देने में पीछे नहीं हटना चाहिये। बीआईएस की यह मुहिम दो अक्तूबर तक जारी रहेगी।