
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश व देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे श्रेष्ठ लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस आज पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। मोदी जी सिर्फ भारत के ही नहीं पूरी दुनिया के नेता हो गए है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व स्तर पर अलग पहचान मिल रही है। उन्होंने जी-20 पर बोलते हुए कहा कि भारत को विश्व पटल पर मजबूत आर्थिक स्थिति के रूप में पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि मैं भी फरीदाबाद वासियों की तरफ से उन्हें उनके जन्मदिन पर शत शत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, ताकि उनकी सरकार यूं ही गरीबों, व्यापारियों, कर्मचारियों, किसानों, दुकानदारों, महिलाओं, दिव्यांग जनों सहित हर वर्ग को समर्पित रहे। जरूरतमंद व्यक्ति तक उसका लाभ मिले बेहतर तरीक़े से देने का काम कर रही है।
NaradSandesh।।फरीदाबाद,17 सितंबर। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि जब भारत आजादी के 100वा वर्ष मनाएगा तो निश्चित तौर पर विश्व की तीन शक्तिशाली ताकतों के शामिल होगा। भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री के सानिध्य में आज सेहतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर विधि विधान से हवन पूजन कर उनकी दीर्घायु की कामना की गई और जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन किट वितरण की गयी।
इस अवसर पर निवर्तमान मेयर सुमन वाला बाला, चेयरमैन लोक सभा निगरानी समिति ओम प्रकाश रेक्सवाल, पार्षद गीता रेक्सवाल, पार्षद सोमलता, पार्षद सुभाष, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा, सरपंच उमेश सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
