
NaradSandesh।। फरीदाबाद,26 सितम्बर। लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल टीम द्वारा गांव सीही स्थित सरकारी स्कूल में बालिका उत्सव मनाया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बेटियों द्वारा केक काट वाया गया। उसके बाद स्कूल की सभी 223 बेटियों को मिठाई भी बांटी गई। इस अवसर पर लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल प्रोजेक्ट के चेयरमैन एवं कोषाध्यक्ष लायन योगिंदर तेवतिया ने उपस्थित बालिकाओं, स्कूल टीचरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटी दिवस पर एक सप्ताह तक विभिन्न स्कूलों में बालिका उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज सैक्टर-8 गांव सीही स्थित सरकारी स्कूल में भी बालिका उत्सव कार्यक्रम मनाया गया है। इस मौके पर स्कूली छात्राओं को पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रभारी प्रियंका, पुष्पा रानी, पूनम, सोनिका, विनीता सिक्का, सरिता कंसल, अजंता, सुषमा रानी, संगीता, कोमिला, सुनीता रानी, लायन सुरेश शर्मा निदेशक, लायन एडवोकेट विवेक बंसल, लायन लायन सुमित मित्तल, विजय प्रकाश मौजूद रहे।