NaradSandesh।। फरीदाबाद,05 नवंबर। बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने इंदिरा एंक्लेव तथा एसजीएम नगर ब्लॉक-सी नजदीक सेक्टर-48 में पीएनजी गैस पाइप लाइन डालने के कार्य का विधिवत शुभारंभ स्थानीय निवासियों से करवाया। इस पर स्थानीय निवासियों ने इस कार्य को शुरू करवाने पर विधायक सीमा त्रिखा का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि जो काम घर के चूल्हे-चौके से शुरू हो उससे ज्यादा नेक कार्य कोई हो नहीं सकता और आज यह पीएनजी पाइप लाइन डालने का कार्य इसी की शुरुआत है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में पिछले नौ सालों में बहुत से विकास कार्य हुए हैं और बहुत से विकास कार्य किये जा रहे हैं।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि उक्त क्षेत्र में अगले तीन माह में पीएनजी गैस पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद यहां के निवासियों को पेयजल आपूर्ति की तरह ही घर में ही रसोई गैस उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ईंधन की कम लागत के कारण पाइपलाइन से आपूर्ति जेब के अनुकूल है। सिलिंडर रिफिल की लोगों को आवश्यकता नहीं रहेगी। पीएनजी की खपत के अनुसार उपभोक्ताओं को बिल देना होगा तथा पीएनजी सबसे सुरक्षित ईंधन है। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मोदी-मनोहर के सशक्त नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की सरकार जनता के हितों के अनेक ऐतिहासिक कार्य कर रही है, जिनमें घरों में सीधे पाइप लाइन के द्वारा रसोई गैस पहुंचाना भी अहम कार्य है। वहीं लोगों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इस अवसर पर सुरेश ढिल्लन, रोहताश धामा, जगवीर सिंह, पिंटू तिवारी, फतेह चौधरी, कुंवर पांचाल, रमेश कत्याल, चेतराम मास्टर जी, आसीम, मालती, सचिन भाटिया, महेश नलवा, जे.एस. कोचर, वेदप्रकाश उर्फ रिंकू, संगीता दास, सरिता, मंजू मलिक, रेखा, सतेंद्र पांडे, कर्मवीर बैंसला, मुरारी लाल गर्ग, चमन गर्ग, जे.पी. शर्मा, संजय शुक्ला, राकेश खन्ना, बी.के. भारद्वाज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।