
NaradSandesh।। चंडीगढ़, 28 सितंबर। जननायक जनता पार्टी की 25 सितंबर को चौ देवीलाल जयंती पर सीकर में हुई ऐतिहासिक रैली को लेकर इनेलो विधायक अभय सिंह द्वारा लगाए आरोपों का जेजेपी ने खंडन किया है। चंडीगढ़ में जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पंचकुला जिला अध्यक्ष दिलबाग ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कैथल रैली के विफल होने के कारण इनेलो बौखला गई है इसलिए इनेलो विधायक बिना तथ्य के जेजेपी पर आरोप लगा रहे है। नैन ने अभय चौटाला को चुनौती देते हुए कहा कि वे आरोप साबित करें या फिर झूठा भ्रम फैलाने के लिए जेजेपी से माफी मांगे अन्यथा जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह से उन पर मानहानि का केस किया जाएगा।
जेजेपी प्रवक्ता दिलबाग नैन ने कहा कि जेजेपी की सीकर की कामयाबी और इनेलो की कैथल रैली के फ्लॉप होने से अभय चौटाला झूठ बोलकर खुद की नाकामियां छिपाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सीकर रैली में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर थी और पार्टी की महिला कार्यकर्ता जोश-उत्साह के साथ राजस्थान पहुंची थी, न की उनको झूठ बोलकर या फिर कोई लालच देकर रैली में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि अभय सिंह का एक हजार रुपए की पर्ची काटने का बयान उनकी झूठ बोलने की आदत को दर्शाता है। दिलबाग नैन ने कहा कि उनके पास रैली में गई सभी महिलाओं के फोन नंबर है, उनसे बात करके सच और झूठ का पता लगाया जा सकता है। अगर जेजेपी द्वारा कोई रसीद काटी गई तो अभय सिंह हमें लाकर दिखाएं अन्यथा वे माफी मांगे। पत्रकार वार्ता के दौरान जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, महिला प्रदेश महासचिव सुदेश पंवार, महिला जिला अध्यक्ष रजनी धीमान व जिला प्रवक्ता एडवोकेट बलवीर सैनी आदि भी मौजूद रहे।